कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाला गिरफ्तार

0
343

जनपद गोण्डा को0 नगर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-

कार्यवाहीः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-322/2024, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त 01. घनश्याम यादव पुत्र शिव प्रसाद निवासी रूद्रापुर बाबूपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव पुत्र श्री चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव निवासी ग्राम कमरडीह कला थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा ने थाना कोतवाली नगर को सूचना दी कि विपक्षीगण ने कूटरचित अभिलेख तैयार कर धोखाधड़ी से उनकी जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया है। तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-322/2024, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि के तहत नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक 30.12.2024 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त 01. घनश्याम यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसे माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. घनश्याम यादव पुत्र शिव प्रसाद निवासी रूद्रापुर बाबूपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0-322/2024, धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-

1. उ0नि0 डिग्री प्रसाद गौतम

2. का0 रामनाथ प्रजापित

3. का0 शशांक दिवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here