गोण्डा पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़

0
212

 

गोंडा  जहां देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पुजारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के दाहिने पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। आरोपी पुजारी के कब्जे से लूट और चोरी के सोने और चांदी के जेवरात, 12000 नगद और चोरी और लूट की घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली एक मोटरसाइकिल गाड़ी बरामद हुई है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हुआ है। इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर के देहात कोतवाली क्षेत्र और धानेपुर थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर के देहात कोतवाली और धानेपुर थाने में पीड़ितों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। सभी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसपी विनीत जयसवाल ने एसओजी,सर्विलांस समेत कुल चार पुलिस टीमों का गठन किया था। जहां चारों पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here