गोण्डा, जनपद में 140 सहकारी समितियां, 67 कर्मचारियों द्वारा दी जा रही सेवा जनपद में कुल 140 सहकारी बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक वितरण कार्य संचालित हो रहा है, जिसके लिए 67 कर्मचारी जिम्मेदार हैं। इनमें से प्रत्येक सचिव को एक या दो सहकारी समितियों का प्रभार सौंपा गया है। सचिवों के पास एक से अधिक समितियों का प्रभार होने के कारण, उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है। इस रोस्टर को समितियों पर अंकित कर, कर्मचारियों को इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है।
























