किसान यूनियन गिरजाघर नोएडा में कर रहा किसान आंदोलन

0
109

आज राष्ट्रीय आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन प्रयागराज इकाई द्वारा सिविल लाइन स्थित धरना स्थल गिरजाघर पर नोएडा में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में और किसानो की गिरफ्तारी व पूरा मुफ्ती थाने की पुलिस द्वारा लगातार किसानों के शोषण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने पहुंच कर आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का काम किया । जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि यदि राष्ट्रीय नेतृत्व का आदेश हुआ तो उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों तथा प्रयागराज से हजारों की संख्या में किसान लखनऊ की और ट्रैक्टर के साथ कूच करने का काम करेंगे, जब तक हमारी मांगो को नहीं माना जाएगा उनका समाधान नहीं किया जाएगा देश भर में आंदोलन होगा, यह आंदोलन जमीन,जल,जंगल और फसल- नसल बचाने का आंदोलन है। देश का किसान फसलों का भाव मांगता है हमें एमएसपी गारंटी कानून चाहिए । देशभर की किसान की निगाह आज गौतम बुद्ध नगर के महापंचायत पर है, किसान अपने हक और अधिकार के लिए हमेशा डटकर लड़ा है, आगे भी लड़ते रहेंगे ।

आज के धरना प्रदर्शन में युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, जिला अध्यक्ष लालू पटेल, मंडल अध्यक्ष लालचंद यादव, युवा जिला अध्यक्ष रमीज नकवी, युवा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर, जमुना पार जमुना पार प्रभारी अवध राज पटेल, जिला सलाहकार राजेंद्र पटेल, तारिक, शुभम, दितिन, सचिन, पियूष सिंह समेत महिला, किसान – मजदूर युवा साथी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here