जमीनी विवाद में युवक चढ़ा पानी टंकी पर घंटो जमकर काटा हंगामा

0
125

गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने जमीनी विवाद को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। मामला करनैलगंज बाजार स्थित पानी की टंकी का है, जहां कुम्हरगड्डी निवासी युवक अपने घर के निर्माण कार्य में व्यस्त था। इसी बीच विपक्षी पक्ष के लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके काम रुकवाने का प्रयास किया, जिससे नाराज होकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां हंगामा करने लगा।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम करनैलगंज ने पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा। करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने युवक को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी की टंकी से नीचे उतार लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस ने युवक को समझाकर शांत किया और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जमीनी विवादों को सुलझाने के लिए सभी पक्षों के साथ बातचीत की जाएगी, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here