घुड़सवारी और डीजे के साथ निकली भगवान राम की बारात

0
88

भगवान राम जी के बारात में खूब झूमे भक्तगण 

गोंडा श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित स्टेशन रोड स्थित श्री नूरामल मंदिर पर श्री बालाजी महोत्सव आयोजन में कथा के पांचवें दिन भगवान राम जी की बारात श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर रानी बाजार, अग्रसेन चौराहा, साहबगंज होते हुए बारात कथा स्थल पर पहुंची।बारात में घुड़सवारी,डीजे के साथ भगवान राम रथ पर सवार थे। जगह-जगह भक्तों ने भगवान राम जी का फूलों से स्वागत किया और आरती उतारी,बारात में डीजे के धुन पर- राम जी की निकलीं सवारी, राम जी की लीला है न्यारी…आदि कई भजनों पर श्रद्धालु भक्त मग्न होकर खूब झूमे। बारात में छात्र नेता उमेश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश पांडे, संदीप मेहरोत्रा,संतोष सोनी, अशोक कसौधन, पुरानचंद गुप्ता , वरदान मेहरोत्रा , विशाल बंसल, आकाश गर्ग ,शलभ गर्ग ,राजू मोदनवाल सहित अन्य लोग बारात में शामिल होकर खूब झूमे। इधर कथा में श्री रविशंकर गुरु भाई ने मां गंगा के अवतरण की कथा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया, साथ ही साथ प्रभु श्री राम और मां सीता की दिव्या विवाह कथा का मनोरम वर्णन किया l महाराज जी ने बताया कि अपनी आत्मा को सुसज्जित करके और परमात्मा को सौंप देना यही सच्चा विवाह है इधर कथा चल रही थी कि उधर भगवान राम की बारात कथा स्थल पर पहुंचते ही कथा ब्यास पं रवि शंकर जी ने चारो भईयन का मंच पर फूलों से स्वागत किया और फिर भगवान राम और मां सीता का जयमाला हुआ फिर कथा यजमान सहित भक्तों ने भगवान राम के चरणों को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। कथा स्थल का प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा हुआ था। भगवान राम की बारात पहुंचते ही भक्ति भाव हो गये और मग्न होकर झूमने लगे। सज्जा पर शिवा पंडित की टीम रही।कथा की समाप्ति पर आरती हुई l उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।सुबह हनुमत पूजन में बालाजी से विशेष प्रार्थना और चावल से भक्तों ने अर्चन किया। भगवान राम की बारात पर सीओ सदर और नगर कोतवालअपने दल बल के साथ मुस्तैद नजर आयें। जिसमें महिला पुलिस दल बल के साथ मौजूद रही और चप्पे चप्पे पर नजर गड़ाए हुए थे।पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।

कथा के दौरान ऊषा रस्तोगी ,पूजा आर्य ,रिंकी रस्तोगी,श्रद्धा कुशवाहा, शिखा मोदनवाल, नैनी कसौधन, सुनील कुमार रस्तोगी, संतोष सोनी, प्रतीक टंडन, गौरव रस्तोगी, शानू कसौधन , बीनू कुशवाहा,अजय कसौधन, अंकित मिश्रा,अनुराग शर्मा,अभिषेक गुप्ता,चन्दन आर्य, आलोक सिंह , विवेक सिंह,अभिनाश गुप्ता,शुभम कसौधन,अमन वर्मा, सत्यम गुप्ता,राम शंकर कसौधन,वेद प्रकाश सोनी,गौरव गुप्ता, सोमनाथ रस्तोगी,राजू सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here