*एक जिंदगी बचाने के चक्कर में छह जिंदगी लील गया ऑक्सीजन सिलेंडर*
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सिलेंडर फटने के मामले से जुड़ा ताजा अपडेट यह है कि अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. सभी मृतकों के पोस्टमार्टम कराए गए हैं. वहीं रात से ही जहां हादसा स्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है, वहीं ग़मज़दा माहौल में एक साथ 6 लोग आज सुपुर्द-ए-ख़ाक किए जाएंगे.
इस हादसे में गृहस्वामी रियाजुद्दीन समेत , उनके दो बेटे,पत्नी, बेटी तम्मना और नवासी हिफ़ज़ा की मौत हो चुकी है. मृतक तमन्ना के पति रिजवान ने बताया कि मरने वालों में शामिल तमन्ना 9 महीने की गर्भवती थी जो कि अपनी बीमार पर मां को देखने के लिए अपने मायके आए हुई थी
परिवार के लोगों का कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से धमाका हुआ था, जिसकी वजह से दो मंजिला घर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया औऱ उसके नीचे लोग दब गये, जिसमें परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से नगर में हर तरफ गम का माहौल है.
.
ये है पूरी घटना..
रात 8 बजे अचानक सिलेंडर फटा गुलावठी रोड की आशापुरी कॉलोनी में राजुद्दीन रहते हैं. वह लिंटर में लगने वाली शटरिंग का काम करते हैं. बताया जा रहा है, राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबीयत खराब चल रही थी.वह एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी.सोमवार शाम को उन्हें अस्पताल से घर में शिफ्ट किया गया
घर लाने के बाद रुखसाना को फिर से सांस लेने में समस्या होने लगी. इस पर घरवाले घर पर ही सिलेंडर से ऑक्सीजन लगाने लगे.वे लोग सही से सिलेंडर सेट नहीं कर पाए और अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया.इसके चलते दो मंजिला मकान पूरी तरह धराशायी हो गया.
आनन-फानन में मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस और जेसीबी को मौके पर बुलाया गया.
ये लोग दबे थे मकान के मलबे में…
मकान के मलबे में राजुद्दीन, पत्नी रुखसाना समेत अन्य दब गए थे, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे से 8 लोगों को निकाला था. इनमें राजुद्दीन (58), पत्नी रुखसाना (45), बेटा सलमान (11), बहू तमन्ना (24) और उसकी बेटी हिफजा (3) शामिल हैं जिन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
डीएम ने बताया घटना से सीएम दुःखी
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को लगी आनन फ़ानन में मौक़े पर पहुंचकर रेस्कयू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया गया. घर में कुल 18 लोगों का परिवार रहता था. अचानक हुए ब्लास्ट से घर की छत औऱ दीवारें गिरने से इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है बाकि सभी को सकुशल रेस्कयू क़र निकाल लिया गया. जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ और पूरा मकान ध्वस्त हो गया. जिसके बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई. जेसीबी के सहारे मलबा को हटाया जा रहा है. प्रशासनिक अमला, पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में आम लोग रेस्क्यू में जुटे हुए हैं, वहीं एन डी आर एफ की टीम भी मौक़े पर देर रात को पहुंचकर राहत एवं बचाव में लगी है.
डीएम ने बताया कि हालांकि सिलेंडर में ब्लास्ट की बात कही जा रही है, इसकी पड़ताल भी होगी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लिया है औऱ घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए तत्काल सभी को मौक़े पर उचित कदम उठाने का आदेश दिया है. डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी यहां हैं औऱ राहत बचाव कार्य जारी है।