गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के ऊपर गोंडा पुलिस की पड़ी करवाई

0
185

*गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्तों की अवैध सम्पति कीमत 1,09,41,000/- रुपये की 03 मकान मय भूमि व 05 अदद मोटर साइकिलें कुर्क/जब्त

पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत संगठित गिरोह बनाकर मारपीट व गैर इरादतन हत्या करने के अपराध में संलिप्त अभियुक्त 1. बलराम तिवारी उर्फ शिवकुमार तिवारी पुत्र महादेव तिवारी निवासी बेलवा दरियापुर हरदोपट्टी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा (गैंग लीडर) द्वारा अपने अपराधिक कृत्यों से अर्जित किये गये रुपयों से क्रय की गयी 03 मकान मय भूमि व 04 अदद मोटर साइकिल तथा 2. अनिल कुमार पुत्र शेषराम उर्फ शेषनारायण दूबे निवासी ग्राम विचऊपुरवा दरियापुर हरदोपट्टी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा (गैंग सदस्य) द्वारा अपने आपराधिक कृत्यों से अर्जित किये गये रुपयों से क्रय की गयी 01 अदद मोटर साइकिल अऩ्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत  जिलाधिकारी जनपद गोण्डा के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) गोण्डा  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम के द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तों के 05 अदद मोटरसाइकिलों को कब्जे मे लेकर थाना धानेपुर पर दाखिल किया गया है । जब्त किये गये मकान मय भूमि व 05 अदद वाहनों की कीमत करीब 1,09,41,000/- (एक करोड़ नौ लाख इक्तालिस हजार) रुपये है । इस कार्यवाही से संगठित गिरोह बनाकर मारपीट करने व गैर इरादतन हत्या करने के अपराध मे लिप्त अपराधियों मे भय का माहौल व्याप्त है । गोंडा पुलिस द्वारा गैंगस्टरों के विरुद्ध उनके द्वारा अपने आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही आगे भी निरन्तर चलती रहेगी । जब्त किये गये मकान मय भूमि व वाहनों एवं टीम का विवरण निम्नवत हैः—

*जब्त सम्पत्ति का विवरण*
1. गाटा संख्या-342/0.7801 हे0 में 0.42 हे0
2. गाटा संख्या- 474/0.432 हे0 में 0.081 हे0
3. गाटा संख्या -255मि/0.837 हे0में 0.418 हे0
4. गाटा संख्या-255 मकान मय भूमि मूल्यांकित राशि 37,34,000.00 (सैंतिस लाख चौंतीस हजार रूपये)
5. गाटा संख्या-346 (मकान) मुल्यांकन राशि 40,92,000.00 (चालीस लाख बानबे हजार रूपये)
6. गाटा संख्या -386( मकान व भूमि) मूल्यांकन राशि 30,03,000.00 (तीस लाख तीन हजार रूपये)

*जब्त वाहनों का विवरण*
1. वाहन संख्या यूपी0 43 आर 6065 (हीरो पैशन प्रो) मूल्यांकन राशि 12000.00 (बारह हजार रूपये)
2. वाहन संख्या यूपी0 43 ए यू 6402 ( टी0वी0एस0 अपाचे) मूल्यांकन राशि 35000.00 (पैंतिस हजार रूपये )
3. वाहन संख्या यू0पी0 43 ए एफ 8673 ( स्पलेण्डर ) मूल्यांकन राशि 22000.00 रू0 (बाईस हजार रूपये )
4. वाहन संख्या यूपी0 43 एक्स 7721 (हीरो पैशन प्रो ) मूल्यांकन राशि 16000.00 रू0 (सोलह हजार रूपये )
5. वाहन संख्या यूपी0 43 ए वी 0770 (हीरो एच एफ डिलक्स) मूल्यांकन राशि 27000.00 रू0 (सत्ताईस हजार रूपये )

*अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण*

01. मु0अ0सं0 233/2023 धारा 147,149,323,504,506,304,427,120बी भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0 042/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर अधिनियम थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

*कुर्की करने वाली टीम का विवरण*
उपजिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर  शिल्पा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना धानेपुर  राकेश कुमार राय सहित पुलिस/राजस्व के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here