गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बांग्लादेशी चोर को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर यहां चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी का नाम डालिम है, जो बांग्लादेश के नवाबगंज गांव का निवासी है। वह 6 नवंबर को अवैध रूप से भारत में घुस आया था और पहले हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन रुका। बाद में, कानपुर और गोंडा में काम की तलाश में गया, लेकिन जब उसे काम नहीं मिला तो उसने चोरी का रास्ता अपनाया।
25-26 नवंबर की रात को डालिम ने गोंडा के आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने और चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरी के बाद, उसने इन जेवरातों को नेपाल में बेच दिया और 20 हजार रुपये प्राप्त किए। यह रकम लेकर वह फिर से गोंडा लौटा था और यहां चोरी करने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और 20 हजार रुपये बरामद किए।
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में घुसने के बाद कानपुर और गोंडा में काम खोजने की कोशिश की थी, लेकिन जब काम नहीं मिला तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।