गोंडा के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में जुबेर अहमद के साथ जमीन के नाम पर 26 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जुबेर का आरोप है कि सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमाई और उनके साथी मुकीद खान व इफ्तखार अंसारी ने फर्जीवाड़ा किया। जब जुबेर ने पैसे लौटाने की मांग की, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
जुबेर ने 2022 में जमीन दिलाने के लिए अमीक जमाई से संपर्क किया था। पहले बाराबंकी में सस्ते दाम पर जमीन खरीदने का झांसा दिया गया। जुबेर ने मौके पर 3.30 लाख रुपए अमीक को दिए और बाद में 1 लाख रुपए और 10 लाख रुपए दिए, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके बाद जुबेर को बताया गया कि दो महीने में जमीन का बैनामा कर दिया जाएगा।
जब जुबेर ने जमीन देखी, तो पता चला कि वह पहले ही बेची जा चुकी थी। इसके बाद जुबेर ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन अमीक ने उसे धक्का देकर भगा दिया।
करनैलगंज कोतवाली में जुबेर के शिकायत पत्र पर पुलिस ने अमीक, मुकीद और इफ्तखार के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की तैयारी में है।