गोंडा जिले में कूटरचितदस्तावेजों के सहारे छोटका नाम की महिला ने पड़रीकृपाल ब्लॉक प्रमुख पर ब्लॉक प्रमुख बनने का गंभीर आरोप लगाया था न्यायालय द्वारा पूरे मामले में देहात कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करके 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद गोण्डा देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पड़री कृपाल भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रियंका गौतम और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव कुमार बिट्टू सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दरोगा गजेंद्र पांडे को पूरे मामले की जांच दी गई है। विवेचक द्वारा पूरे मामले में जांच करके 10 दिन के अंदर न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी मुकदमा दर्ज होने के बाद अब गोंडा जिले में हड़कंप मचा हुआ है लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं अब देखने वाली बात होगी कि देहात कोतवाली पुलिस दोनों लोगों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती है।
दरअसल बिशवा दामोदर गांव के रहने वाली छोटका नाम की महिला ने बीते 2 सितंबर को मुखिय न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां एक प्रार्थना पत्र देकर के आरोप लगाया था कि पडरी कृपाल की ब्लॉक प्रमुख प्रियंका गौतम यहां की नहीं रहने वाली हैं वह कूटरचित दस्तावेजों के सहारे ब्लॉक प्रमुख बन गई है साथ ही ब्लॉक प्रमुख परिनिधि राजीव कुमार बिट्टू सिंह पर अवैध रूप से धन कमाने अवैध कार्य कर रहे हैं को कोटेदारों से सरकारी गल्ला अवैध रूप से ले रहे हैं जिसके बाद अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन अंकिता सिंह द्वारा पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करके देहात कोतवाली पुलिस को 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।