ख़बर यू पी के बलिया जनपद में अजीबोगरीब मामला आया जहाँ नौकरी व ठेका दिलाने के नाम बिहार के दो भाइयों ने फर्जी रेलवे का अधिकारी बन की धोखाधड़ी और किया खेल के बाद पुलिस ने किया, मुकदमा दर्ज
दोनों भाइयों ने एक से डेढ़ तो दूसरे से 10 लाख की ठगी
एक को एडीआरएम तो दूसरे को सीनियर सेक्शन इंजीनियर मुगलसराय बताया
बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने बिहार के दो भाइयों पर रेलवे का अधिकारी बन कर ठेका व नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हैं और इनके पिछले रिकाडो पर जाँच करना शुरू कर दिया है।