गोंडा जनपद में चल रहे विकास कार्य एवं विभागों की दशा एवं दिशा परखने हेतु योगी सरकार के तीन मंत्री राकेश सचान ,रविंद्र जायसवाल एवं अनूप प्रधान बाल्मीकि देवीपाटन मंडल में तीन दिवसीय दौरा कर रहे हैं जिस परिपेक्ष में बीती रात सर्किट हाउस गोंडा में ठहरे जायसवाल समाज के रत्न माने जाने वाले राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टॉप व पंजीयन न्यायालय शुल्क रविंद्र जायसवाल से जायसवाल समाज गोंडा के पदाधिकारी व व्यापारियों ने जोरदार स्वागत करते हुए मुलाकात की। श्री जायसवाल ने उपस्थित सभी सजातीय लोगों से एक-एक करके परिचय साझा किया एवं कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का सम्मान करती है बीते चुनाव में सभी वर्ग के लोगों को चुनाव लड़ाने व जिताने का काम भाजपा ने किया है, आप लोग व्यापार के साथ-साथ राजनीति में अपनी भागीदारी बढ़ाएं, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें समाज के किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का भय व नुकसान किसी के द्वारा अनाधिकृत रूप से पहुंचाने की कोशिश की जा रही हो तो तत्काल हमसे संपर्क कर सकते हैं, अपना मोबाइल नंबर समाज के लोगों के बीच साझा किया। सपा पर कटाक्ष करते हुए श्री जायसवाल ने कहा सपा यम वाई पर आधारित है जनता को बरगलाना, झूठे वादे वादे करना, धार्मिक उन्माद पैदा करना ही सपा का मूल उद्देश्य रहा है। जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष पवन जायसवाल ने बुके प्रदान कर मंत्री का स्वागत किया महासचिव आशीष जायसवाल, अनिल जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल, राम आशीष जायसवाल, राम नारायण जायसवाल, किशोर जयसवाल, दुर्गेश जायसवाल, नवीन जायसवाल, मनोज जायसवाल एवं मंडी समिति के सचिव मुकेश कुमार जायसवाल आदि सर्किट हाउस में उपस्थित रहे। मंत्री के पी एस ओ अमित जी का जायसवाल समाज ने आभार व्यक्त किया ,कहा कि मंत्री जी के इतने व्यस्त कार्यक्रम में समय निकालकर हम लोगों की मुलाकात कराई इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं।