वेन्डर,सीमेंट डीलर और परिवहन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से कृषि कार्य हेतु में लाई जाने वाली ट्रैक्टर ट्राली से हो रही सीमेंट की ढुलाई

0
235

परिवहन विभाग की मिली भगत से चल रही ट्रैक्टर ट्रालियां या फिर रसूखदारों से डर रहा परिवहन विभाग

खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां परिवहन विभाग की मिली भगत से खुले आम कृषि कार्य हेतु में लाई जाने वाली ट्रैक्टर ट्राली से सीमेंट की ढुलाई का कार्य किया जाता है । ऐसी स्थिति में में ट्रैक्टर ट्रालियों से  यदि कोई हादसा होता है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन।

बताते चले जनपद गोंडा में रेलवे की रैक लगती है रैक से गोदाम तक ट्रक से परिवहन का जिम्मा सीमेंट कंपनियां वेंडर को देती है l लेकिन वेंडर पैसा बचाने के चक्कर में कृषि कार्य हेतु में लाई जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली से सीमेंट की  ढुलाई की जाती है चाहे वो रेलवे के रैक से हो या फिर सुभाग पुर इस्थित गोदाम से l

हाल ही में आज का उजाला चैनल के कमरे में कैद हुई तस्वीर मे जो ट्रैक्टर ट्रॉली दर्जनों की संख्या में कैद हुई है किसी भी ट्रैक्टर ट्राली में ना तो नंबर प्लेट है और सूत्रों की माने तो इस ट्रैक्टर करना तो बीमा है और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस, वही जब अवैध परिवहन की सूचना और जानकारी के बारे में परिवहन विभाग के परिवर्तन दल पीटीओ शैलेंद्र तिवारी से जब बात किया गया उन्होंने बताया मामले की जानकारी हुई है l मैं अभी पहुंचता हूं l हालांकि खबरों का फॉलोप लेने के लिए जब हमने पूछा अवैध परिवहन पर क्या कार्रवाई की गई है l उन्होंने साफ तौर पर बताया मैं मौके पर पहुँचा एक गाड़ी मिली जिसका चालान हमने कर दिया है l लेकिन अगर बात करें हम अपने जिम्मेदार सूत्रों की तो उनका कहना है सब आए थे क्या किया क्या नहीं किया हम नहीं जानते लेकिन ट्रैक्टर ट्राली पूरे शाम तक चली है l

आपको बता दे गोंडा कचहरी में लगे रेलवे रैक हो या फिर माल गोदाम सुभाग पुर सभी जगह पर कृषि कार्य हेतु में लाई जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली खुलेआम रोड पर धड़ल्ले से सीमेंट लोडकर घूमती नजर आरही है लेकिन  परिवहन विभाग को ना तो दिखाई देता है और सूचना भी देने पर केवल खाना पूर्ति होती है । जिससे साफ जाहिर होता है या तो रसूखदार ठेकेदारों से परिवहन विभाग डर रहा है या फिर परिवहन विभाग की मिली भगत से ठेकेदार सीमेंट डीलर कर रहे मनमानी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here