सिटी मजिस्ट्रेट की अनूठी पहल से प्रदेश में गोंडा जिले को मिला दूसरा स्थान

0
308

गोंडा देश में व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ शूबे के मुख्यमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है स्वच्छ भारत स्वच्छ प्रदेश स्वच्छ जनपद इसी पहल पर निरंतर स्वच्छता को लेकर जनपद लेवल के अधिकारी नई नई योजनाएं बनाते हैं कैसे अपने जनपद को स्वच्छ किया जाए कैसे अपने मोहल्ले को साफ सुथरा किया जाए जिसको लेकर अधिकारी ही नहीं एक सफाईकर्मी तक इन चीजों पर विशेष ध्यान देता है।

 ताजा मामला गोंडा जनपद के बस स्टैंड के पास देखने को मिला जहां कूड़े का अंबार लगता था जहां लोग निकलते थे तो एक बार अपने आप ही हाथ नाकों पर पहुंच जाते थे और नाक बंद करके ही आगे बढ़ते थे ऐसे में अर्पित गुप्ता जो जनपद के नगर मजिस्ट्रेट हैं और नगर पालिका की जिम्मेदारी भी उन्हीं के हाथों में है उन्होंने देखा तो कहीं ना कहीं यह चीज उनको चुभ गई और उन्होंने ठान लिया कि कम से कम इस जगह को इतना सुंदर बनाऊगा कि एक बार लोग यहां पर रुक कर और रिलैक्स फील करेंगे और एक सेल्फी तो बनता है भाई इसी चीज को लेकर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने मुहिम के साथ रोडवेज बस अड्डे के पास जहां कूड़े का ढेर था सबसे पहले उसकी साफ-सफाई करवाया और उसकी पेंटिंग करवा कर वेस्टज मटेरियल को कलरफुल बनाया छायादार पेड़ों मे लाइटिंग का वर्क और शानदार कलाकृतियों से सुसज्जित किया और उस एरिया को अच्छे से सुसज्जित किया और एक सेल्फी प्वाइंट का रूप दिया देखते-देखते बहुत जगह इतनी अच्छी लगने लगी कि लोग जो उधर से नाक बंद करके गुजरते थे एक बार रुक कर सेल्फी लेना शुरू कर दिया और इस तरह से गोंडा में सबसे अच्छा सेल्फी प्वाइंट के रूप में बना वह जगह जहां पर कुछ ही समय पहले रहता था कूड़े का अंबार इसकी सराहना प्रदेश सरकार ने की और वहीं पर प्रदेश स्तर पर मूल्यांकन में गोंडा को दूसरा स्थान सेल्फी प्वाइंट के रूप में मिला वही नगर में इस बात को लेकर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता की तारीफ हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here