आज़मगढ़: जनपद में जमीनी विवाद का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा, भूमाफिया लगातार जमीन कब्जा करते हुए देखे जा रहे है जबकि सूबे में योगी की सरकार जमीन विवाद और भ्रष्टाचार के मामले पर लगातार काम कर रही है इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार और जमीनी विवाद कम होने का नाम नही ले रहा है, ऐसा ही मामला यूपी के आज़मगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंहियापार में भूमाफिया एक स्कूल की जमीन को कब्जा करने का मामला सामने आया है जहाँ स्कूल प्रबंधक और वहां के रहने वाले पीड़ित जगन्नाथ का कहना है कि गाव के रहने वाले सुबास यादव पुत्र रामफेर यादव बड़ा ही सर्कस व गोलबंद किस्म का व्यक्ति है जो आये दिन जमीन कब्जा के नाम पर किसी न किसी से विवाद करता रहता है जिसके चलते मेंहियापार गाव के बाहर श्री राम कृष्ण जूनियर हाईस्कूल की जमीन को कब्जा करने के फिराक में पड़ा हुआ है जिसके चलते आये दिन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर टीचर व प्रबंधन से बवाल करता रहता है, और सबको गालियां देता रहता है, जबकि विपक्षी ने स्वयं जमीन की पैमाइस करवाया इसके बावजूद भी उसे सन्तुष्टि नही मिल रही है