Up noida नोएडा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पंख संस्था ने अपने प्रत्येक कार्यकारी राज्यों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे विभिन्न प्रदेशों में इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया! कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं की सराहनीय हिम्मत, और हमारे जीवन में उनके द्वारा निभाए जाने वाले प्रत्येक रोल के बारे में बात की और फिर हमारे मौलिक अधिकार के बारे में विस्तार से चर्चा भी हुई जहाँ महिलाओं ने अपने जीवन में होने वाली कईं घटनाओं के बारे में खुल के बात की। इन सभी चर्चाओं के बाद महिलाओं ने जमकर खेल का आनंद लिया और खेल में जितने वाली महिला विजेताओं को संस्था की अध्यक्ष आरती थापा जी ने उन्हें पुरुस्कार से सम्मानित किया
,
यह कार्यक्रम नॉएडा के नया बांस गाँव में आयोजित किया गया था जिसमे आरती थापा जी के साथ ममता थापा ( मानव संसाधन प्रबंधक) और उनके क्लीन नॉएडा प्रोजेक्ट की टीम से हर्ष , मीना भाटी, सौगन्धा, सुनील कुमार, प्रभा एवं कांति चौहान शामिल थे !