तेज रफ्तार आटो ने बाइक सवारों को कुचला। खांई में पलटा ऑटो

0
380

 

चार घायल-दो गंभीर ,रिफर

मसौधा। पूरा कलंदर थाने के सन्ननिकट जमूरतगंज -बिल्हर घाट मार्ग के तिराहे पर शुक्रवार सायंकाल करीब 5 बजे तेज रफ्तार आटो ने विपरीत दिशा में जा रहे बाइक सवारों को कुचल दिया। घटना में बाइक सवार सहित चार लोग जख्मी। हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मसौधा भिजवाया। जहां से 2 को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
मामले में पूरा के कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सुजीत कुमार पुत्र जगदेव 20 वर्ष व गोविंद कुमार पुत्र गोरी उम्र 21 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना पूरा कलंदर शुक्रवार शाम बाइक से बिल्हर घाट मार्ग पर गंगौली गांव की ओर जा रहे थे। -अयोध्या -प्रयागराज मार्ग हाइवे से जैसे ही वह बिल्हर घाट मार्ग की ओर मुड़कर आगे बढ़े कि जरूरत गंज बाजार के सामने पहुंचते ही विपरीत दिशा में अयोध्या शहर की ओर तेज रफ्तार जा रहे ऑटो की चपेट में आने से कुचल उठे। घटना में ऑटो चालक अनियंत्रित होकर वाहन समेत बगल में खांई में पलट गया।जबकि दोनों बाइक सवार बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घायल बाइक सवारों में सुजीत कुमार व गोविंद कुमार तथा ऑटो सवार शिव सागर गुप्ता पुत्र राम तीरथ गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम नरियावां थाना पुरा कलंदर तथा अर्जुन प्रसाद पुत्र सना प्रसाद उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बीबीपुर थाना पूरा कलंदर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी मसौधा भिजवाया गया है।जहां दोनों बाइक सवारों की हालत को गंभीर देखते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । घटना के बाबत अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here