तेजोमहालय के सर्वे की मांग,मामला कोर्ट पहुंचाने की मांग

0
105

 

तेजोमहालय के सर्वे की मांग, कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के लिए योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने दिया प्रार्थना ।

राजमंगल सिंह 

आगरा-ताजमहल/तेजोमहालय में सावन के महीने में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की मांग को लेकर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने 23 जुलाई 2024 को लघुवाद न्यायालय में वाद दायर किया था जिसमें 16 अगस्त 2024 को सुनवाई होनी है लेकिन उससे पहले ही याचिकाकर्ता कुंवर अजय तोमर ने अपने अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर के द्वारा सोमवार को लघुवाद न्यायालय में कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है जिसे न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव ने स्वीकार कर लिया है याचिकाकर्ता कुंवर अजय तोमर के अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर की ओर से लघुवाद न्यायालय में न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव की अदालत में बहस की गई और सुनवाई के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है वहीं प्रार्थना पत्र पर मंगलवार तक कोई आदेश होने की संभावना है कि कोर्ट कमिश्नर की नियुक्त किया जाएगा एवं सर्वे होगा या नहीं ।

 

याचिकाकर्ता कुंवर अजय तोमर का कहना था कि सावन का महीना निकला जा रहा है तीन सोमवार रह गए हैं 16 अगस्त को सुनवाई के दौरान हमें आशा है कि जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की अनुमति मिलेगी किंतु उससे पूर्व कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया जाना चाहिए और हमारे द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों पर जांच होनी चाहिए और सर्व होने चाहिए जिससे तेजोमहालय शिव मंदिर की सच्चाई पूरे देश और दुनिया के सामने आएं कि कैसे शाहजहां ने झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर मंदिर को मकबरा बना दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here