करनैलगंज(गोंडा) कोतवाली करनैलगंज के कस्बा पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही ने रेलवे में भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण किया है। उसका स्टेशन मास्टर के पद पर उसका चयन हुआ है। कस्बा चौकी पर तैनात सिपाही रविंद्र कुमार ने रेलवे भर्ती की परीक्षा दी थी जिसमें उसे सफलता मिली है। रविंद्र कुमार ने बताया कि उसका चयन स्टेशन मास्टर के पद पर हुआ है, जहां 11 अप्रैल को ज्वाइन करने की तिथि निश्चित की गई है। उसने बताया कि वह ग्राम गोपीपुर सुभागपुर जिला अंबेडकर नगर का मूल निवासी है और उसके पिता मिथिलेश कुमार एक किसान है। पहले उसने पुलिस भर्ती में सिपाही के पद पर आवेदन किया था जिसमें वह 2018 से तैनात हैं और अब उसे रेलवे विभाग में स्टेशन मास्टर बनने का मौका मिला है। उसके चयन पर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा, प्रभारी कोतवाल सीपी सिंह, विकास यादव, अभय यादव, जय सिंह, रामवीर यादव, आलोक कुमार, संदीप कुमार सहित पुलिसकर्मियों ने प्रसन्नता जताई है।