-थाने पर पुलिस मांग रही भैंस का आधार कार्ड,फ़ोटो और पहचान पत्र,पीड़ित भैंस गायब होने की लिखाने गया था रिपोर्ट,पीड़ित ने एसपी को दिया शिकायती पत्र।
-हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां पर थाने पर भैंस गायब होने की रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित युवक से थाने पर पुलिस द्वारा भैंस का आधार कार्ड फोटो और पहचान पत्र मांग दिया गया।इसके बाद पीड़ित युवक ने एसपी को एक शिकायती पत्र देते हुए पूरे मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पीड़ित रंजीत ने बताया कि वह टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का रहने वाला है और 20 तारीख को उसकी भैंस टीन के नीचे से गायब हो गई थी जिसकी रिपोर्ट लिखाने जब वह चौकी पर गया तो वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद वह थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो वहां पर पुलिस ने पीड़ित से भैंस का आधार कार्ड फोटो और पहचान पत्र मांग लिया और कहा यह सब लाओ तब तुम्हारी भैंस ढूढेंगे।इसके बाद परेशान होकर पीड़ित युवक एसपी के पास पहुंचा और एक शिकायती पत्र देते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।