धूमधाम से मनाया गया वनटांगिया दीपोत्सव

0
93

रिपोर्टर अंकित उपाध्याय

 

मनकापुर गोण्डा। वन टांगिया परिवार को मुख्यधारा से जोडने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर तमाम योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत दीपावली से पूर्व वनटांगिया गांवों में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। वनटांगिया गांव महेशपुर,राम गढ के सैकडो परिवार को मारवाडी युवा मंच की तरफ से अंगवस्त्र, अनाज एवं दैनिक उपभोग की तमाम वस्तुएं देकर इनकी मदद के लिए मारवाडी समाज ने हाथ बढाया है ।इसकी अधिक से अधिक प्रसंशा की जानी चाहिए । यह बातें डीएम नेहा शर्मा ने रविवार की शाम टिकरी जंगल में आयोजित वनटांगिया परिवार के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा, विशिष्ठ अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा रूंगटा, विशिष्ठ अतिथि सीडीओ अंकिता जैन, सीएमओ रश्मि शर्मा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम की शुरूवात किया। संचालन परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर ने किया।
कार्यक्रम डीएम नेहा शर्मा व मारवाडी समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
वन टांगिया गांव महेशपुर व रामगढ के लोगों में मारवाडी युवा मंच की तरफ से हुआ कपडा, कंबल, रजाई, अनाज, बर्तन, तेल, साबुन,मोमबत्ती आदि तमाम सामानों का वितरणः
आमीरा ,सुनीता ,सरोज, हेमा, त्रिभवन, मायाराम, विनोद कुमार, कलावती, सुकई,जंगली ,त्रिवेदी ,दल सिंगारी, राजपती सहित तमाम परिवारों में वितरण कराया गया। इसके बाद डीएम नेहा शर्मा सहित तमाम जनपदीय व तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी रामगढ वनटांगिया गांव में पहुंच कर दीप जलाकर दीपावली मनायी। गांव के सभी घरो को आकर्षण रंगो से पेंट एवं कलर किया गया था एवं हर घरों को पूरे रंग विरंगी झालरों से सजाया गया था । अधिकारियों के गांव में रात को पहुंचते ही गोले, तमाशे दाग कर दीपावली जैसा माहौल बनाने की कोशिश की गयी। गांव के बूढे, बच्चे सब लोग खुशिया मना रहे थे। डीपीआरओ लालजी दूबे व खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र की मेहनत रंग लायी थी उनके देखरेख में गांव में साफ सफाई के साथ साथ सभी घरों को रंग रोगन एवं लाइटिंग से सजाया गया था। ऐसा दृष्य लग रहा था जैसे कि वनटांगिया गांव नही बल्कि शहर जैसी तस्वीर दिख रही थी। इस मौके पर सांसद /मंत्री प्रतिनिधि राजेश सिंह, डीएफओ पंकज शुक्ला, डीडी एग्रीकल्चर प्रेम ठाकुर एसडीएम मनकापुर यशवंत राव, एसडीएम नेहा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रसाद, सीओ आरके सिंह , कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा खुशीराम, रंजीत, धनीराम, अंकित वर्मा ,यसडीओ सुदर्शन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here