5100 दिया जलाकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बनटॉगिया गांव को किया रोशन

0
209

 

 

जनपद की तीन महिला शक्तियों ने दीप जलाकर वन टांगिया गांव को किया रोशन

5100 दीया जलाकर मनाया गया वनटंगिया दीपोत्सव, रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया वनटांगिया गांव,वनटांगिया समुदाय के लोगों को दिया गया दीपावली का उपहार।

 

गोंडा जिले में जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल शुरू करते हुए आज देर शाम महेशपुर और रामगढ़ दो वनटांगिया गांवों में वनटांगिया दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 5100 दीयों को जलाकर दीप प्रज्वलित कर दीप उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

 

वही कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के लोग ने भी मनीष अग्रवाल के अगुवाई में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया दीपमाला फाउंडेशन की तरफ से कार्यक्रम में भोजन बैन भी लगाया गया ।

वनटांगिया समुदाय के लोगों के घरों को चटक रंग से रंग करके सजाया गया है रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है। वही वनटांगिया दीपोत्सव कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठन के लोगों द्वारा वनटांगिया समुदाय के हजारों लोगों को दीपावली के उपहार भी दिए गए हैं लोगों को कपड़े,बर्तन,मिठाई, दीया, मोमबत्ती दिया गया है। वनटांगिया दीपोत्सव को लेकर बीते कई दिनों से वनटांगिया गांवों में तैयारी चल रही थी और जिला प्रशासन के इस अनूठी पहल से वनटांगिया समुदाय के लोगों में खुशी की लहर है लोग जमकर सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना कर रहे है। वही कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी ना हो इसके लिए जिला अधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कंधे से कंधा मिलाकर दो महिला शक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा सफल प्रयास किया ।

आपको बताते चलें प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद वनटांगिया समुदाय के लोगों को एक नई पहचान मिली थी और वनटांगिया समुदाय के लोगों को जमीन देकर के स्थापित किया गया था। गोंडा जिले में भी मनकापुर तहसील अंतर्गत रामगढ़ और महेशपुर दो गांव में वन टंगिया समुदाय के हजारों लोगों को मुख्यमंत्री आवास और जमीन देकर के स्थापित किया गया है। आज गोंडा डीएम नेहा शर्मा द्वारा वनटांगिया समुदाय के लोगों के लिए वनटांगिया दीपोत्सव का आयोजन किया गया था। जहां वन टांगिया दीपोत्सव के तहत वनटंगिया समुदाय के लोगों के साथ 5100 दीपोत्सव में दीप जलाकर के दीपावली मनाई गई है। रामगढ़ और महेशपुर दोनों वन टांगिया गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है और वन टांगिया समुदाय के लोगों के अंदर खुशी की लहर है। वही जनपद की अन्य गांव भी अब इस कार्यक्रम को देखकर अपने गांव को सुंदर और स्टाफ बनाने का प्रयास करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि राजेश सिंह समाजसेवी दीपमाला फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल शाहित मारवाड़ी समाज के लोग जनपद के सभी अधिकारी गण और हजारों वनटांगिया परिवार मौजूद रहा ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here