गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियाँ
2024 में गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बुधवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जा चुके हैं।
भाजपा ने संजीव शर्मा, सपा ने सिंह राज जाटव, और बसपा ने पीएन गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से रवि गौतम और आजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरी चुनाव लड़ेंगे।
अन्य उम्मीदवारों में हिंदुस्थान निर्माण दल से पूनम चौधरी, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) से धर्मेंद्र सिंह, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से पवन, और कई निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।
नामांकन खारिज
रिटर्निंग अधिकारी डा. संतोष उपाध्याय ने बताया कि 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच में वीके अग्रवाल, कुलभूषण त्यागी, सोम प्रताप गहलोत, वीरेंद्र कुमार, और सत्यम शर्मा के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। सत्यम की उम्र 23 वर्ष थी, जबकि विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए।
अंतिम तिथि
अब कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में बने हुए हैं, और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक थी, जिसे समाप्त कर दिया गया है।