पाकिस्तानी दुल्हन आएगी बीजेपी नेता के घर ऑनलाइन हुआ विवाह

0
373

दूल्हा दुल्हन एक दूसरे से मिलने के लिए बेकरार, बस वीजा मिलने का हो रहा इंतजार

भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीमाएं और दीवारें हों, लेकिन दोनों देशों के लोगों के दिलों में संबंध मजबूत होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के जौनपुर में देखने को मिला, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता की बहू पाकिस्तान से आ रही है। वीजा में हो रही देरी के चलते भाजपा नेता को अपनी बहू का इंतजार लंबा हो रहा है।
भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने एक साल पहले अपने बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर का रिश्ता लाहौर की एक रिश्तेदार के साथ तय किया था। लाहौर की अंदलीप जहरा ने वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन समय पर वीजा न मिलने के कारण दोनों परिवारों ने ऑनलाइन निकाह कराने का निर्णय लिया।
जौनपुर के मखदूमशाह अढहन में रहने वाले तहसीन शाहिद ने ऑनलाइन शादी की प्रक्रिया के लिए इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में शुक्रवार रात सैकड़ों बारातियों के साथ समारोह आयोजित किया। टीवी स्क्रीन पर दोनों का निकाह हुआ। अब दुल्हन के वीजा मिलने का इंतजार है, ताकि दूल्हे को विदाई मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here