जानलेवा हमला व फायरिंग करने के मामले को लेकर नगर पुलिस ने भू माफिया अंकुर अग्रवाल पर मुकदमा किया दर्ज
केश 1:- रेलवे की और ग्राम सभा की जमीन का एग्रीमेंट कराने को लेकर पूर्व जिला अधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर गंभीर धाराओं में नगर कोतवाली में मुकदमा हुआ था दर्ज
केश 2:- अमित अग्रवाल व्यवसायी के ऊपर जानलेवा हमला करने को लेकर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज
केश 3 :- अंकित जायसवाल के ऊपर जानलेवा हमला हुआ जमीन कब्जा करने को लेकर गंभीर धाराओं में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
केश 4:- कर्नलगंज एक कूट रचित ढंग से जमीन बैनामा का आरोप
गोंडा ईमानदार पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लगातार जमीन कब्जा करने व फर्जी जमीन बैनामा करने को लेकर कई दर्जन आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे दबंग अपराधी किस्म के आरोपी हैं जो अभी भी अपना जाल क्षेत्र में फैला रखे हैं, जानलेवा हमला व फायरिंग,कर फर्जी तरीके से दूसरों की जमीन कब्जा करने का कार्य कर रहे हैं,जानकारी होने पर पुलिस ने एक मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है,एक मामला सामने आया है,कोतवाली नगर पुलिस ने हमला व फायरिंग करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ शनिवार रात्रि में दो नामजद सहित अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है,इटियाथोक थाना क्षेत्र के निवासी अंकित जयसवाल द्वारा नगर पुलिस को दिये गये तहरीर में आरोप लगाया है कि,कोतवाली नगर क्षेत्र रानी बाजार के रहने वाले अंकुर अग्रवाल,कटहरिया मोहल्ले के रहने वाले अब्दुल हमीद,व अज्ञात लोगों द्वारा 5 दिसंबर शाम 5: बजे बुढादेवर में स्थित जमीन जो क्रयशुदा आराजी में निर्माणाधीन दीवाल को गिरने लगे मना करने पर अंकुर अग्रवाल ने क्रोध में आकर हमला व फायरिंग कर दिया,गरीमत रही की बाल बाल अंकित जयसवाल बच गए,अंकित जयसवाल द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर नगर पुलिस ने अंकुर अग्रवाल 1 और सहित अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है,अंकुर अग्रवाल पर जमीन से जुड़े कई मामलों में अलग-अलग थानों पर मुकदमा दर्ज है।नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि हर पहलुओं पर जांच की जा रही है,अंकुर अग्रवाल,अब्दुल सईद को जेल भेजा जा रहा है।