ज्वैलरी की दुकान में लगी आग, लाखों की जेवरात जल कर राख

0
135

ज्वैलरी की दुकान में लगी आग, लाखों की जेवरात जल कर राख

मनकापुर(गोंडा)। बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक ज्वैलरी की दुकान में आग लग गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, अग्निशमन दल व कस्बावासियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में लाखों रुपए की सोने, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान व फर्नीचर जल कर राख हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के झिलाही बाजार निवासी गोपी चंद्र सोनी ने बताया कि झिलाही बाजार में मनकापुर-गोंडा मार्ग पर संतोष ज्वैलर के नाम से उसकी ज्वैलरी की दुकान है। बृहस्पतिवार को शाम छह बजे दुकान बंद करके अपनी नातिन की दवा कराने गोंडा गया था। इस बीच शाम साढ़े सात बजे अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से ऊक्त दुकान में आग लग गई। पुलिस, अग्निशमन दल व स्थानीय लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी की सूचना पर वह भी गोंडा से वापस आकर देखा तो आगजनी में फर्नीचर सहित दुकान में रखा सोने, चांदी के आभूषण, ऐ सी, सीसीटीवी कैमरा, एलईडी टीवी, पंखा, इलेक्ट्रॉनिक माप मशीन आदि लगभग बारह लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है। जिसमे इस्तिफाकिया घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल देव व्रत भारती ने बताया कि आगजनी में हुए नुकसान का आकलन कर लिया गया है जिसकी रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here