गोंडा जिले में किसानों को गुणवत्ता वाली उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कृषि विभाग के विभिन्न अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित हो, कहीं भी डंपिंग न हो और ओवर रेटिंग न की जाए।
इस अभियान के दौरान डॉ. प्रमोद कुमार, डी ए ओ गोंडा के नेतृत्व में 21 दुकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 6 सैंपल लिए गए और 2 दुकानों को नोटिस जारी किया गया। छापेमारी के दौरान कई दुकानों पर रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड नहीं पाए गए। पांडे ट्रेडर्स शुभगपुर और शुशील कुमार पांडे को भी जांच के दायरे में लिया गया।
प्रेम कुमार ठाकुर, डी डी ए गोंडा ने तरबगंज तहसील के 5 दुकानों पर छापेमारी की, जबकि शिव शंकर चौधरी, एस डी ए ई ओ सदर गोंडा ने कर्नलगंज तहसील में भी जांच की। इसके अलावा, मनकापुर तहसील में बरिष्ठ प्राविधिक सहायक महेश कुमार गुप्ता समूह ए द्वारा 2 नमूने लिए गए और 16 दुकानों की जांच की गई।
इन छापेमारी के परिणामस्वरूप संबंधित दुकानों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए। यह अभियान किसानों को सही और गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर जारी रहेगा।