बजाज कुंदरखी चीनी मिल ने किया 8.70 करोड़ का भुगतान

0
180

नए पेराई सत्र के 25 नवम्बर 2024 तक का दिया भुगतान

गोंडा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, कुंदरखी चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 में खरीदे गए गन्ने में से नवम्बर 2024 माह के दिनांक 25 नवम्बर 2024 तक का कुल रुपये 8.70 करोड़ का भुगतान कृषकों के बैंक खातों में भेज दिया है।
यह जानकारी देते हुए बजाज कुंदरखी चीनी मिल के इकाई प्रमुख पी.एन. सिंह ने बताया कि गत वर्ष का समस्त भुगतान करने के उपरांत चीनी मिल द्वारा अब नए पेराई सत्र 2024-25 के माह नवम्बर में दिनांक 25 नवम्बर तक खरीदे गए गन्ने का रुपये 8.70 करोड़ का भुगतान कर दिया है। यह भी बताया कि, चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसान हितों को ध्यान में रखते हुए कृषकों के गन्ना मूल्य भुगतान को नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही चीनी मिल द्वारा माह दिसम्बर 2024 में खरीदे गए गन्ने का भुगतान देना प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने किसान बंधुओं से अपील किया है कि अपना गन्ना अपनी ही कुंदरखी चीनी मिल में आपूर्ति करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here