मुख्य राजस्व अधिकारी के जांच में भी लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की मिली गलती कार्यवाही फिर भी नहीं
कर्नलगंज तहसील अंतर्गत मुखबधिर के जमीन की संरक्षक जिला अधिकारी होने के बावजूद बिना एनओसी के वसीयत हो गई जमीन
गोंडा जनपद के कर्नलगंज तहसील का पूरा मामला है जहां संतोष शुक्ला नाम के व्यक्ति ने जिलाधिकारी गोंडा को एक शिकायती पत्र के माध्यम से बताया गया कर्नलगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कादीपुर गाटा संख्या 337 / 3.840 हेक्टर खातेदार शिवपाल जड़ बुद्धि पुत्र गोविंद प्रसाद जो मंदबुद्धि का व्यक्ति था जिसके पिता के मृत हो जाने के बाद जमीन के असली मालिक शिवपाल जड़ बुद्धि थे लेकिन मंदबुद्धि होने के कारण इनकी कुल संपत्ति का संरक्षक जिलाधिकारी गोंडा को बनाया गया जड़ बुद्धि नाम के व्यक्ति के मृत्योप्रांत कुछ समय बीतते ही गोमती नाम के व्यक्ति ने लेखपाल की मिली भगत से जमीन का वारिस बीना जिला अधिकारी के एनओसी के अपने नाम कर लिया और गोंडा के बड़े व्यापारी अतुल अग्रवाल भावना अग्रवाल आदि के नाम से बेच दिया गया। पूरे मामले की शिकायत संतोष शुक्ला निवासी पोर्टरगंज गोण्डा ने अपने आपको समाजसेवक बताते हुए जिला अधिकारी से लिखित शिकायत किया इसके बाद जिला अधिकारी गोंडा ने मुख्य राजस्व अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश किया मुख्य राजस्व अधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराया जिसमें कई कमी मिली मुख्य राजस्व अधिकारी ने 10/07/024 को रिपोर्ट में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को प्रथम दृष्टि से दोषी प्रतीत होने की बात कही ।