जिला अधिकारी के आदेश पर हुई जांच में पाई गई कमी के बावजूद भी नहीं की गई कार्रवाई

0
231

मुख्य राजस्व अधिकारी के जांच में भी लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की मिली गलती कार्यवाही फिर भी नहीं

कर्नलगंज तहसील अंतर्गत मुखबधिर के जमीन की संरक्षक जिला अधिकारी होने के बावजूद बिना एनओसी के वसीयत हो गई जमीन

गोंडा जनपद के कर्नलगंज तहसील का पूरा मामला है जहां संतोष शुक्ला नाम के व्यक्ति ने जिलाधिकारी गोंडा को एक शिकायती पत्र के माध्यम से बताया गया कर्नलगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कादीपुर गाटा संख्या 337 / 3.840 हेक्टर खातेदार शिवपाल जड़ बुद्धि पुत्र गोविंद प्रसाद जो मंदबुद्धि का व्यक्ति था जिसके पिता के मृत हो जाने के बाद जमीन के असली मालिक शिवपाल जड़ बुद्धि थे लेकिन मंदबुद्धि होने के कारण इनकी कुल संपत्ति का संरक्षक जिलाधिकारी गोंडा को बनाया गया जड़ बुद्धि नाम के व्यक्ति के मृत्योप्रांत कुछ समय बीतते ही गोमती नाम के व्यक्ति ने लेखपाल की मिली भगत से जमीन का वारिस बीना जिला अधिकारी के एनओसी के अपने नाम कर लिया और गोंडा के बड़े व्यापारी अतुल अग्रवाल भावना अग्रवाल आदि के नाम से बेच दिया गया। पूरे मामले की शिकायत संतोष शुक्ला निवासी पोर्टरगंज गोण्डा ने अपने आपको समाजसेवक बताते हुए जिला अधिकारी से लिखित शिकायत किया इसके बाद जिला अधिकारी गोंडा ने मुख्य राजस्व अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश किया मुख्य राजस्व अधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराया जिसमें कई कमी मिली मुख्य राजस्व अधिकारी ने 10/07/024 को रिपोर्ट में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को प्रथम दृष्टि से दोषी प्रतीत होने की बात कही ।

 

लेकिन दोषी होने के बावजूद भी लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई कहीं ना कहीं देखा जाए तो कर्नलगंज तहसील में यह कहा जा सकता है लेखपाल सुजीत भारती राजस्व निरीक्षक अवधेश प्रसाद का रसूख तहसील में कायम है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here