जाने क्या हुआ कि भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट

0
69

 महिला की हत्या का किया खुलासा अवैध संबंधों के चलते भतीजे ने उतारा था चाची को मौत के घाट

एंकर: बाराबंकी में कुछ दिनों पहले खेत में खून से लथपथ अवस्था में मिली महिला के शव के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में सगे भतीजे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक भतीजे का अपनी सगी चाची के साथ अवैध संबंध चल रहा था। इसके बाद भतीजे की शादी हो गई और भतीजे के वैवाहिक जीवन में चाची रुकावट डाल रही थी। जिनको रास्ते से हटाने के लिए भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी।

वी/ओ:मामला बाराबंकी जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र का है। जहां के नसीपुर गांव में 9 अक्टूबर की रात एक महिला शौच के लिए बाहर गई थी। इसके बाद उसका शव खेत में लहूलुहान अवस्था में पाया गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंचे थे और पुलिस की टीम पूरे मामले के खुलासे के लिए लगा दी गई थी। स्वाट टीम, सर्विलांस टीम मैन्युअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डाटा के आधार पर मृतका के भतीजे श्रवण और उसके साथी राजेंद्र को गिरफ्तार किया।

वी/ओ:पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि मृतिका का अपने भतीजे श्रवण के साथ लगभग 10 वर्षों से अवैध संबंध थे। 5 साल पहले श्रवण की शादी हो गई थी। उसके बाद उसका अपनी चाची से मिलना जुलना कम हो गया था। जबकि मृतका चाची लगातार उस पर मिलने और पैसे देने का दबाव बना रही थी। और ऐसा न करने पर पूरी बात उसके घर में बता कर उसकी शादी तुड़वाने की धमकी देती थी। जिससे तंग आकर श्रवण ने अपने दोस्त राजेंद्र के साथ मिलकर चाची को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और 9 अक्टूबर की रात को उसने मिलने के लिए चाची को बुलाया और खरीद कर ले गए चाकू से गोदकर कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के दौरान राजेंद्र मौके पर निगरानी कर रहा था। इसके बाद दोनों ने शराब पी और आला कत्ल को झाड़ियां में छुपा दिया। फिलहाल पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है। और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here