देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर अब तक कार्यरत अमरेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला हो गया है। उनकी जगह 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित पाठक को नियुक्त किया गया है। अमित पाठक ने अपने करियर में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
अमित पाठक उन्नाव के मूल निवासी हैं और उनकी पत्नी नीलम अग्रवाल आईआरएस अधिकारी हैं। उन्होंने गाजियाबाद, मुरादाबाद, आगरा और वाराणसी सहित प्रदेश के आठ जिलों में बतौर पुलिस कप्तान काम किया है। इसके अलावा, वे एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) में भी पांच साल तक एसएसपी (सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस) के रूप में कार्यरत रहे हैं।
वर्ष 2016 में यूपी के बिजनौर में हुए एक चर्चित हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले में एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या का खुलासा किया था, जो उस समय देशभर में चर्चा का विषय बना था।
अब, अमित पाठक की नियुक्ति देवीपाटन परिक्षेत्र में एक नई उम्मीद लेकर आई है, जहाँ वे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।