गोण्डा की बिटिया ने लंदन में दिखाया गोण्डा का दबदबा

0
229

राजमंगल सिंह

गोण्डा। जिले के करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह की बेटी तृषा सिंह ने लंदन के प्रतिष्ठित किंग्स कॉलेज से “मास्टर्स ऑफ लॉ” (इंटरनेशनल डिस्प्यूट रेजुलेशन) में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण कॉलेज की मेरिट में स्थान प्राप्त कर न केवल जिले बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।

तृषा सिंह ने यह सफलता अपनी कठिन परिश्रम और लगन के बलबूते प्राप्त की है। उनके परिवार और घरवालों के बीच खुशी का माहौल है और तृषा की इस शानदार उपलब्धि पर बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।

पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने इस मौके पर खुशी और गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि, “कॉलेज द्वारा आयोजित उपाधि वितरण समारोह में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि, “विदेश में अपने देश का नाम रोशन करना किसी गर्व से कम नहीं है, और मुझे खुशी है कि मेरी बेटी ने यह अवसर हासिल किया।”

पूर्व मंत्री ने आगे बताया कि, तृषा सिंह ने अब लंदन से लौटकर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की टीम में शामिल होने का भी गौरव प्राप्त किया है। यह उनकी मेहनत और समर्पण का एक और उदाहरण है, जो उनके भविष्य को और भी उज्जवल बनाएगा।

तृषा की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा जनपद और प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उनकी सफलता प्रेरणा का स्रोत बनकर दूसरों को भी अपनी मेहनत से ऊँचाइयों तक पहुँचने का साहस देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here