गोंडा के बाद अब कर्नलगंज तहसील में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बनाने का मामला अधिक निकल रहा है

0
136

जनपद गोण्डा थाना को0 कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत कूटरचित व धोखाधड़ी करके जमीन की फर्जी बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 

गोंडा जमीन के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीनों के बैनामा करने का सिलसिला लगातार प्रकाश में आ रहा है वहीं जिला प्रशासन कार्यवाही भी निरंतर प्रकाश में आए मामलों पर कर रहा है गोंडा में जमीन को लेकर पहले से ही sit जांच चल रही है इसके बावजूद भी नए-नए कारनामे निकाल कर आ रहे हैं जिला अधिकारी नेहा शर्मा प्रकाश में आए मामलों पर मुकदमा भी पंजीकृत करवा रही हैं। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर बैनामा करने वाले पर दर्ज हुआ था मुकदमा कर्नलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज  सौरभ वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना को0 कर्नलगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0-538/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त 01. शंकर बक्श पुत्र परसराम निवासी हीरापुर कमियार, थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी शिव जी गोस्वामी पुत्र देवी शंकर गोस्वामी निवासी भितिहा मौजा टिकवार थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 कर्नलगंज को सूचना दिया की विपक्षीगण द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करके जमीन का फर्जी बैनामा करा दिया था। तहरीर के आधार थाना को0 कर्नलगंज पर मु0अ0सं0-538/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि बनाम शकंर बक्श आदि 03 नफर अभियुक्तों के अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था आज दिनांक 04.01.2025 को थाना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त 01. शंकर बक्श पुत्र परसराम निवासी हीरापुर कमियार, थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. शंकर बक्श पुत्र परसराम निवासी हीरापुर कमियार, थाना को0कर्नलगंज गोण्डा।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0-538/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि थाना को0 कर्नलगंज गोण्डा।

*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
01. उ0नि0सुनील कुमार
02. उ0नि0 अभिनव भरत सिंह
03. उ0नि0 उत्कर्ष नवीन सिंह
04. हे0का0 अख्तर अली

*मीडिया सेल, गोण्डा।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here