ED ने आरिफ हाशमी और उनके पत्नी की कौन सी संपत्ति किया कुर्क पढ़े पूरी रिपोर्ट

0
181

 ED ने पूर्व सपा MLA आरिफ अनवर हाश्मी की 8.24 करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क

बलरामपुर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ हाशमी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8.24 करोड़ की संपत्ति कुर्क किया है. समाजवादी पार्टी से विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. हाशमी और उनकी पत्नी से जुड़ी 8.24 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की है. सपा के पूर्व विधायक पर अवैध अतिक्रमण और जमीन हड़पने का भी आरोप है. सूत्रों के अनुसार, बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय ईडी को आरिफ हाशमी के मामलों और संपत्तियों की एक सूची उपलब्ध कराने के बाद ईडी के द्वारा कार्रवाई की गई है. रिपोर्ट में हाशमी से जुड़ी करीब 115 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का जिक्र है.


मंगलवार को ED ने आरिफ हाशमी और उनकी पत्नी रोजी सलमा से जुड़ी 8.24 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क है. इसमें आवासीय फ्लैट, कृषि और कमर्शियल लैंड है. कुल 21 अचल संपत्तियां ईडी ने कुर्क की हैं. ईडी ने आरिफ अनवर हाशमी, उनके भाइयों और अन्य साथियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, ठगी और जालसाजी के आरोप लगाते हुए दर्ज कई FIR के आधार पर जांच शुरू की. हाशमी को उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगस्टर भी घोषित किया गया है.

फाइल फ़ोटो
पुलिस कई मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. पुलिस इन मामलों में जांच के बाद हाशमी और अन्य लोगों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण, जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले में कई आरोप पत्र भी दायर किए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ईडी की जांच में पता चला है कि आरिफ अनवर हाशमी साल 1984 से अवैध अतिक्रमण और जमीन हड़पने के अपराधों में शामिल है. कुर्क की गई संपत्तियां अपराध की आय से अर्जित की गईं हैं.
ईडी की जांच में भूमि रिकॉर्ड से संबंधित सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की भी बात सामने आई है. इसके साथ ही अन्य तरीकों से अवैध धन कमाने के कई मामले सामने आए हैं. जांच से पता चला है कि कुर्क की गई संपत्तियां अपराध की आय से अर्जित की गई हैं. ये संपत्तियां लखनऊ, बलरामपुर और गोंडा में हैं. आरिफ अनवर हाशमी समाजवादी पार्टी से बलरामपुर जिले में उतरौला सीट से दो बार विधायक चुने थे हैं. हाशमी और उनके भाई सादुल्लाह नगर पुलिस के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर हैं. हाशमी पर सादुल्लाह नगर पुलिस थाने से संबंधित सरकारी जमीन अपने नाम पर करवाने का आरोप है. इस मामले में पुलिस उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर चुकी है. इसके साथ ही उन्हें 27 मामलों में नामजद किया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here