ED के छापेमारी से जिले में हडकंप,24 घण्टे से चल रही ED की छापेमारी
गोंडा बिग ब्रेकिंग–गोंडा में आलोक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के दो मकानों पर पड़े ED के छापे का मामला,
24 घण्टे से ज्यादा समय से चल रही है गोंडा के दो मकान व लखनऊ के एक मकान पर ED की रेड,
रात भर चली आलोक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राकेश पांडेय के घर पर ED की छापेमारी,
देर रात तक गोंडा सिविल लाइन स्थित मकान, व देवरदा स्थित प्लांट कार्यालय की बत्तियां दिखी जलते,
ED के अधिकारियों की घर के अंदर- बाहर समय समय पर दिखती रही हलचल,
5 तारीख की सुबह 7 बजे से चल रही ED की छापेमारी की कार्रवाई,
ED ने घर मे मौजूद कई दस्तावेजों को खंगाला, घर में विभिन्न बिंदुओं की जांच जारी है,
ED की टीमें छापेमारी से जुड़े तथ्यों की रात भर करती रही खोजबीन,
गोंडा में राकेश पांडेय के दो निवास स्थानों पर पड़ा है ED का छापा,
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर ED के छापेमारी की कार्रवाई।