डीएम व सीडीओ ने की सरयू घाट करनैलगंज में मां सरयू की आरती

0
228

सरयू घाट कर्नलगंज में आयोजित हुआ गंगा उत्सव, सरयू आरती, दीपदान कार्यक्रम 

स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को डीएम व सीडीओ ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

सरयू घाट पर जिलाधिकारी ने सभी लोगों को नमामि गंगे का दिलाया शपथ

जनपद गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है जी हां आपको बताते चले जिलाधिकारी नेहा शर्मा गोंडा में जब से ज्वाइन किया है आए दिन नई-नई चीज देखने को मिली है जिलाधिकारी नेहा शर्मा हर त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ जनपद में लोगों को प्रेरित करती है मनाने के लिए और बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लेती है जिससे जनपद वासियों का भी मनोबल बढ़ता है जनपद को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा निरंतर कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास करती रहती है । जिलाधिकारी नेहा शर्मा शहर वह आदमी मिलकर अपनी बातों को रखता है जो अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति होता है चाहे पुरुष हो या महिला हो सभी की फरियाद जिलाधिकारी में हर शर्मा सुनकर तुरंत कार्यवाही भी करती है इस बात की चर्चा केवल गोंडा में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना है ।

आज सोमवार को जिलाधिकारी  नेहा शर्मा की अध्यक्षता में गंगा उत्सव / सरयू आरती दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का आलोकन किया, तथा सरयू घाट कर्नलगंज में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही प्राथमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा सरयू घाट पर स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित कर सरयू घाट पर साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया। सरयू घाट करनैलगंज पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने भारतीय संस्कृत के विधि विधान के अनुसार मां सरयू की पूजा अर्चना करते हुए आरती व फलदान किया। तथा वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों एवं वहां पर उपस्थित अन्य लोगों को भी नमामि गंगे की शपथ भी दिलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम एक स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है, हम सब लोग आज मां सरयू के तट पर एक प्रतिज्ञा के साथ उपस्थित हुए हैं हमारे जो भी जलाशय एवं नदियां हैं वह एक पावन नदियां हैं, इनकी अपने आप में एक अलौकिक रूप रेखा है, पौराणिक रूप से भी इनका महत्व है। वातावरण है और जिस प्रकार से एनवायरनमेंट के लिए इनका साफ होना एवं अच्छा होना आवश्यक है। उसी संदर्भ में हम सब लोग आज प्रतिज्ञा लेने के लिए मां सरयू के तट पर उपस्थित हुए हैं। इस दौरान सरयू घाट पर विभाग द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपदान का कार्यक्रम, प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा मां सरयू के घाट पर साफ सफाई का कार्यक्रम, तथा भारतीय संस्कृति विधि अनुसार मां सरयू की आरती की गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, एसडीईएओ वन विभाग सुदर्शन कुमार सहित विभाग से संबंधित अन्य सभी अधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here