छुट्टा जानवर को लेकर देवीपाटन मंडल कमिश्नर का बड़ा निर्देश, पड़े पूरी खबर क्या है मामला

0
153

सड़कों पर निराश्रित गोवंश मिलने पर मंडलायुक्त की नाराजगी, संरक्षण के लिए दिए सख्त निर्देश

देवीपाटन, मण्डल गोण्डा 28 नवंबर 2024 –
श्रावस्ती जनपद के इकौना कस्बे में निरीक्षण के दौरान देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सड़कों पर बड़ी संख्या में निराश्रित गोवंशों को घूमते हुए देखा। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आयुक्त के आदेशों के अनुसार, अपर निदेशक (ग्रेड-2), पशुपालन विभाग, देवीपाटन मंडल, गोण्डा ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों और जिला पंचायत के सहयोग से सभी निराश्रित गोवंशों को गौ आश्रय स्थलों में सुरक्षित किया जाए।

अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि नगर पालिका और खंड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर, आवारा गोवंशों को शीघ्र गौ आश्रय स्थलों में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाए। श्रावस्ती प्रशासन ने इस दिशा में कदम तेज कर दिए हैं और निराश्रित गोवंशों को शीघ्र आश्रय स्थल तक पहुंचाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है।

यह कदम न केवल सड़कों पर आवारा गोवंशों की समस्या का समाधान करेगा, बल्कि आम जनता की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा। आयुक्त ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि नगर पालिका और पंचायत स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here