खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां जनपद गोंडा में बजाज हिन्दुस्थान की यूनिट कुंदरखी में एक चौका देने वाला मामला ब्लडप्रेशर की अधिक दवा खाने से मौत का मामला सामने आया है। वही मिल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगा है।
क्या है पूरा मामला
बजाज चीनी मिल कुंदरखी में गजेंद्र नाम का एक व्यक्ति मुरादाबाद का रहने वाला काफी दिनों से फिटर के पद पर कार्य कर रहा था जो ब्लड प्रेशर की अधिक दवा खाने से उसकी मौत हो गई है। वहीं मृतक गजेंद्र सिंह की पत्नी ने मिल प्रशासन पर आरोप लगाया है। कि मेरे पति को लगातार प्रताड़ित किया जाता था जिससे आहत होकर मेरे पति ने ब्लड प्रेशर की अधिक दवा खाया है। वही मिल के HR मैनेजर कमलेश कुमार का कहना है की बीते कई महीनो से उनकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी इनका इलाज लखनऊ से चलता था एक महीना पहले भी इन्होंने काफी हंगामा काटा था इसके बाद हम लोगों ने पुलिस में सूचना दिया था और तहरीर भी दिया था लेकिन थाना मोतीगंज ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया कुछ दिन काम करने के बाद गजेंद्र का फोन आया कि मैं कुछ दिन के बाद ड्यूटी पर आऊंगा मेरी तबीयत ठीक नहीं है काफी टाइम बीत जाने के बाद हमने फोन किया कि आपकी शिफ्ट में दिक्कत है आप आकर अपना काम संभालिए इसके बाद गजेंद्र सिंह टाइम ऑफिस में आकर हमको गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी दी कहा तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमको फोन करने की और साथ में एक बोतल में पेट्रोल और माचिस लेकर आए थे और अपने आप को जलने का प्रयास कर रहे थे सिक्योरिटी गार्ड्स ने मिलकर उनकी इस हरकत को देखकर पकड़ लिया और पुलिस के 112 नंबर पर डायल करके सूचना दी पुलिस आई और इनको लेकर चली गई लेकिन मोतीगंज पुलिस ने फिर इनको छोड़ दिया बिना किसी कार्यवाही के दूसरे दिन 29 नवंबर को हमारे तहरीर पर मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है गजेंद्र सिंह के खिलाफ गजेंद्र सिंह कौन सी दवा खाकर बीमार हुए हालत खराब हुई यह बात हम लोगों को कुछ भी नहीं जानकारी है।
वहीं चीनी मिल के जिम्मेदार अधिकारी NK शुक्ला ने बताया की मिल प्रशासन इस मामले से काफी हत प्रभ है अब पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है जांच में पुलिस का हम लोग पूरा सहयोग करेंगे किसी भी प्रकार से हमारे मिल का कोई प्रताड़ित नहीं किया है हमारे चीनी मिल में हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है सारे कर्मचारी अधिकारी की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है हम लोग सहयोग कर रहे हैं। वहीं चीनी मिल के यूनिट हेड PN सिंह ने फोन पर बताया पहले भी सुसाइड करने का प्रयास किया था लेकिन हम लोग यह सोच रहे थे कि हमारा पुराना स्टाफ है इसकी दवा भी काफी दिनों से लखनऊ से चल रही थी ।