मैजापुर चीनी मिल द्वारा किसान गोष्टि का किया गया आयोजन मिल मैनेजमेंट की तरफ़ से गन्ना किसानों को गेहूं बुआई का तोहफा दिनांक 22-11-2024 तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान रू०- 1 करोड 73 लाख कर दिया गया है तथा आगे भी त्वरित रूप से भुगतान किया जायेगा।
वही मिल मैनेजमेंट की तरफ से अनुरोध :- अपनी चीनी मिल को साफ-सूथरा, ताजा, जड़-पत्ती, अगोला पोगला रहित गन्ना ही आपूर्ति करें। आप सभी को चीनी मिल परिवार की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
किसान भाइयों, के लिए संदीप अग्रवाल जनरल मैनेजर का एक संदेश
आपके एवं आपके परिवार की समृद्धी के लिए इस सत्र में चीनी मिल का संचालन बहुत ही समय से 9 नवम्बर को कर दिया गया है। साथ ही साथ चीनी मिल को बढ़ी हुई पेराई क्षमता से चलाया जा रहा है। शीघ्र मिल चलने एवं बढ़ी हुई पेराई क्षमता से पेराई करने से आपके गन्ने की आपूर्ति समय से होगी तथा आपको भुगतान भी समय से प्राप्त होगा।
किसान भाइयों, जैसा कि पूर्व में भी अवगत कराया गया है कि अपनी चीनी मिल को साफ सूथरा गन्ना ही आपूर्ति करें। पुनः अवगत कराया जाता है कि असुविधा से बचने के लिए अपनी चीनी मिल को साफ सुथरा ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। गन्ने के साथ हरा बन्धन, अगोला, जड पत्ती, मिट्टी किसी भी दशा में स्वीकार नही किया जायेगा।
किसान भाइयों, वर्षा कम होने से पौधे गन्ने की फसल का उत्पादन कम होने की आशंका है तथा चूहे का प्रकोप भी बढ़ सकता है। आप से अनुरोध है कि अधिक उत्पादन के लिए एवं चूहे से सुरक्षा के लिए पौधे गन्ने में 20 दिन के अन्तराल पर सिंचाई अवश्य करें। किसान भाइयों, इस समय शरदकालीन गन्ना बुवाई का समय चल रहा है। इस समय गन्ना बुवाई से अच्छा जमाव होता है तथा अधिक उत्पादन भी प्राप्त होता है। आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में गन्ना प्रजाति को. 0118, कोलख 14201 एवं को. 15023 की बुवाई करें।
किसान भाइयों, जैसा कि आप जानते है कि शरदकालीन गन्ने से लगभग 25% अधिक उपज प्राप्त होती है। शरदकाल अर्थात कातिक में अच्छी अच्छी प्रजातियों की बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहता है। गन्ना बुवाई के लिए मजदूर आसानी से मिल जाते है। शरदकाल में पर्याप्त बढ़वार हो जाने के कारण सूखा जलभराव आदि को सहन करने की क्षमता अधिक होती है। शरदकाल में बोये गन्ने में जानवर कीट एवं बीमारी आदि का प्रकोप कम होता है। शरदकाल में बोये गन्ने की आपूर्ति पेड़ी गन्ने के साथ होती है इसलिए आप सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शस्दकालीन गन्ने की बुवाई करें।
किसान भाइयों, गन्ना बुवाई करते समय दी जाने वाली खाद को नालियों में पहले डालकर गन्ने की बुवाई में दो आँख के टुकड़ों का प्रयोग करें। बुवाई के बाद गन्ना बीज को केवल 2-3 इन्च मिट्टी से ढ़क दें। पाटा कदापि न चलायें इस प्रकार आप छोटी छोटी बातों पर ध्यान देंगे तो आपको गन्ने का निश्चित ही अधिक उत्पादन प्राप्त हो सकेगा।
किसान भाइयों, चीनी मिल द्वारा आपकी भूमि की गुणवत्ता सुधारने हेतु भूमि में जैविक पदार्थ की मात्रा एवं जल धारण क्षमता बढार्ने व पोषक तत्वों की उपलब्धता के लिए प्रेसमड़ भारी छूट पर उपलब्ध करायी जा रही है। किसान भाइयों प्रेसमड का प्रयोग सीधे खेतों में ना करें। प्रेसमड को किसी छायादार स्थान पर गडढे में डालकर नमी की अवस्था में ट्राइकोडर्मा से डिकम्पोस्ट करके गन्ना बोये जाने वाले खेतों में प्रयोग करें।

























