गोंडा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड कुन्दुरखी के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ मंगलवार को बड़े धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर विधायक तरबगंज प्रतिनिधि और ब्लॉक प्रमुख मनोज पाण्डेय, विक्रमजोत केन सोसायटी के चेयरमैन अरविन्द सिंह, करनैलगंज केन सोसायटी के चेयरमैन चन्द्रेष प्रताप सिंह, गोंडा केन सोसायटी के चेयरमैन भारत सिंह, नवाबगंज केन सोसायटी के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, बहराइच के पूर्व केन सोसायटी चेयरमैन राघवेन्द्र प्रताप सिंह, चीनी मिल के यूनिट हेड पी.एन. सिंह, और जोनल एच.आर. हेड एन.के. शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचार के बीच गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
इससे पहले, 20 नवम्बर को मिल परिसर में अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य डॉ. अखिलेश श्वेदा́न्ती और मिल के पुजारी आचार्य अनिल कुमार ने विधिपूर्वक समापन कराया। पेराई सत्र के उद्घाटन से पूर्व चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी और महाप्रबंधक इंजीनियरिंग जगजीत सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिल परिसर में नारियल फोड़कर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की पूजा की।
इस अवसर पर यूनिट हेड पी.एन. सिंह ने कहा कि बजाज चीनी मिल हमेशा किसान हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और पिछले पेराई सत्र के बकाया भुगतान को शीघ्र पूरा किया जाएगा। जोनल एच.आर. हेड एन.के. शुक्ला ने किसानों से अपील की कि वे मिल प्रबंधन का सहयोग करें और आश्वासन दिया कि पेराई सत्र के दौरान गन्ना बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
समारोह में सपा नेता सूरज सिंह, चारों गन्ना समितियों के सचिव, चीनी मिल के उत्पादन प्रमुख आमोद विष्णोई, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (आई.टी.) प्रदीप कुमार, उप महाप्रबंधक (वित्त व लेखा) एस.एन. शुक्ला, प्रबंधक (वित्त व लेखा) राजीव पाण्डेय और वरिष्ठ प्रबंधक (क्यू.सी.) मनोज सिंह सहित मिल क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद थे।