बलरामपुर फाउंडेशन, बलरामपुर के सौजन्य से कोरर्पोट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत आज 20 नवम्बर 2024 को एक महत्वपूर्ण अवसर पर “आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी थारू (बनवासी) छात्रावास” का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस छात्रावास का निर्माण विशेष रूप से थारू समुदाय के छात्रों की शिक्षा और समग्र विकास के लिए किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने बलरामपुर फाउंडेशन के मानव कल्याण के कार्यों को सराहा और कहा कि ऐसे प्रयास राज्य सरकार के दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण हैं।
इस मौके पर बलरामपुर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, विवेक सरावगी जी ने मुख्यमंत्री जी को संस्था द्वारा किए जा रहे विभिन्न मानव उत्थान के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा मैजापुर चीनी मिल के माध्यम से किए जा रहे सामाजिक विकास कार्यों का उल्लेख किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और गरीबों की मदद के लिए कई पहलें की गई हैं।
कार्यक्रम में महंत योगी मिथलेश नाथ जी, शक्तिपीठ देवीपाटन, तुलसीपुर, बलरामपुर, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, तुलसीपुर, बलरामपुर, और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से अंवतिका सरावगी, निदेशक, बलरामपुर चीनी मिल्स लि. और सन्दीप अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक, मैजापुर चीनी मिल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
यह कार्यक्रम एक सशक्त समाज की दिशा में बलरामपुर फाउंडेशन के योगदान को प्रकट करता है, जो शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। इस छात्रावास के माध्यम से क्षेत्र के छात्रों को न केवल शिक्षा प्राप्त होगी, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और उत्तम वातावरण में रहने का अवसर मिलेगा।