गोंडा जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता के नेतृत्व में गठित संयुक्त चेकिंग टीम द्वारा रोडवेज बस स्टैंड के डग्गा मार बसों के विरुद्ध कार्यवाही की गई
आपको बताते चलें गोंडा रोडवेज के चारों तरफ अवैध रूप से डग्गामार वाहन का भरमार होता है जिससे आए दिन जाम की समस्या लगी रहती है वही बात किया जाए रोडवेज से चौक जाने वाली रोड पर तो ठेले वालों का कब्जा रहता है और अवैध रूप से पार्किंग की जाने वाली गाड़ियों के चलते और रोड पर आने जाने वाले लोगों की बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं अगर हम बात करें महिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं जैसी स्थिति में एंबुलेंस का भी निकलना मुश्किल ही रहता है सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने वी मार्ट माल को अल्टीमेटम दिया है कि यदि पार्किंग की व्यवस्था नहीं हुई तो मॉल को नोटिस दिया जाएगा।
ऐसे में स्थिति को देखते हुए जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने अतिक्रमण करने वाले ठेला मॉल व अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है इसी क्रम में आज कुछ कार्यवाही की गई है वहीं कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ा भी गया है कार्यवाही करने वाले डग्गामार वाहनों में जिसमें दो बसें परमिट शर्तों के उल्लंघन तथा रोडवेज बस स्टैंड के पास सवारी भरते पाए जाने पर सीज की गई ।टीम में ए आर टी ओ बबीता वर्मा , यात्री /माल कर अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश मोहन पांडे तथा यातायात निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से आदेशित/ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकसूचित किया गया कि रोडवेज स्टैंड के एक किलोमीटर की परिधि में कोई भी प्राइवेट बस खड़ी न की जाये तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि फैजाबाद एवं बलरामपुर को जाने वाली रोडवेज बसें बड़गाँव – मिश्रौलिया चौकी होते हुए तथा लखनऊ को जाने वाली रोडवेज बसें डीजल डिपो के पीछे से होते हुए संचालित की जाये।