अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स माफियाओं से इसके कनेक्शन होने की जताई जा रही आशंका

0
124
: भारत नेपाल स्थित सोनौली बॉर्डर के पास पकड़ा गया श्रीलंकाई नागरिक,दो देशों का पासपोर्ट भी बरामद,
धोखाधड़ी से भारतीय पहचान और पासपोर्ट किया था हासिल अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स माफियाओं से इसके कनेक्शन होने की जताई जा रही आशंका

संजय कुमार जायसवाल की रिपोर्ट

 महराजगंज जनपद से पड़ने वाले भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के आईसीपी के पास भारतीय इमीग्रेशन और पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,गस्ती के दौरान पुलिस और इमीग्रेशन ने एक श्रीलंकाई नागरिक दिलीप संपत राजप्पा को हिरासत में लिया है,इसके पास से श्रीलंका और भारत में धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए पासपोर्ट और कई पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं साथ ही साथ इसके मोबाइल फोन से मलेशिया ई-विजा की सॉफ्टकॉपी भी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी है, सोनौली इमीग्रेशन के अधिकारी संतोष कुमार के तहरीर पर फिलहाल पुलिस ने श्रीलंकाई नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है,पुलिस ने पूछताछ के दौरान कई और चौंकाने वाला खुलासा किए है बताया जा रहा है यह श्रीलंकाई नागरिक जिसका नाम दिलीप संपत राजप्पा है यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स माफिया के भी संपर्क में रहता था,इसने भारत में धोखाधड़ी से भारतीय पासपोर्ट और तमाम पहचान पत्र प्राप्त किए थे जब यह नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहा था तब इसे भारतीय दस्तावेजों का दुरुपयोग करने और धोखाधड़ी से बनवाने के मामले में हिरासत में लिया और 14 विदेशी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here