दिल्ली से गोंडा आने वाली डबल डेकर बस पलटी कई यात्री घायल

0
113

गोण्डा-कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार सुबह एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, और सूचना मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बस से बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे के कारण तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को बताया जा रहा है। हादसा उस समय हुआ जब श्री राम ट्रेवल की डबल डेकर बस दिल्ली से नवाबगंज जा रही थी। सुबह करीब 7:30 बजे बस कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गई। इस दुर्घटना के बाद बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल रेस्क्यू किया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

घायलों में लल्लू (30), नीलम (25), बृजराज शुक्ला (72), चंद्र प्रकाश पाठक (36), जीवन लाल (24) और मिंटू (18) शामिल हैं। इनमें से बृजराज शुक्ला, चंद्र प्रकाश पाठक और मिंटू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाकी यात्रियों को निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान में भंभुआ चौकी प्रभारी अंकित सिंह, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, मुख्य आरक्षी दीपक मिश्रा और संजय सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और क्षतिग्रस्त बस को हाइड्रा क्रेन से बाहर निकालने की प्रक्रिया चल रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here