आज दिनांक मंगलवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह ने कोतवाली नगर पहुंचकर मौलाना साजिद रशीद के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर कोतवाल से मुलाकात की है प्रतिभा सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के ऊपर बीते 26 जुलाई को मौलाना साजिद
रशीदी के द्वारा आमर्यादित अशोभनीय टिप्पणी की गई थी डिंपल यादव के ऊपर किया गया बस टिप्पणी को लेकर महिलाओं का अपमान हुआ है और नारी शक्ति का अपमान हुआ है समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव ने कोतवाली नगर में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर लिखित तहरीर दिया है। इस दौरान श्रीमती राजपति परिवार पूर्व ब्लाक प्रमुख मुझेहना, आइफा प्रधान धर्मेई संगीता देवी पूर्ब प्रधान छजवा,माजिया फातिमा प्रधान नौसी, इंद्रावती प्रधान मेघवा, विष्णु प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता, अंसार सलमानी शिव सुभाष बरवार पूर्व प्रमुख, कमरुद्दीन प्रधान राघवराम पूर्व प्रधान , प्रदीप शुक्ला, उमेश तिवारी पूर्व प्रधान, जवाहरलाल पूर्व प्रधान,राजू बीडीसी,हस्सू खा,अन्नू तिवारी पंडित,अंसार खा, आदि सैकड़ो समर्थक उपस्थित रहे ।