समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह ने महिला के सम्मान में दिया ज्ञापन

0
276

आज दिनांक मंगलवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह ने कोतवाली नगर पहुंचकर मौलाना साजिद रशीद के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर कोतवाल से मुलाकात की है प्रतिभा सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के ऊपर बीते 26 जुलाई को मौलाना साजिद
रशीदी के द्वारा आमर्यादित अशोभनीय टिप्पणी की गई थी डिंपल यादव के ऊपर किया गया बस टिप्पणी को लेकर महिलाओं का अपमान हुआ है और नारी शक्ति का अपमान हुआ है समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव ने कोतवाली नगर में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर लिखित तहरीर दिया है। इस दौरान श्रीमती राजपति परिवार पूर्व ब्लाक प्रमुख मुझेहना, आइफा प्रधान धर्मेई संगीता देवी पूर्ब प्रधान छजवा,माजिया फातिमा प्रधान नौसी, इंद्रावती प्रधान मेघवा, विष्णु प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता, अंसार सलमानी शिव सुभाष बरवार पूर्व प्रमुख, कमरुद्दीन प्रधान राघवराम पूर्व प्रधान , प्रदीप शुक्ला, उमेश तिवारी पूर्व प्रधान, जवाहरलाल पूर्व प्रधान,राजू बीडीसी,हस्सू खा,अन्नू तिवारी पंडित,अंसार खा, आदि सैकड़ो समर्थक उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here