बृहद स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
186

 कारीकोट अंबा, मेहीपुरवा ब्लॉक, उत्तर प्रदेश

कारीकोट अंबा में हुआ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, 20 गांवों ने लिया भाग

एसबीआई फाउंडेशन और पंख संस्था के संयुक्त प्रयास से आज कारीकोट अंबा के रामलीला मैदान में एक वृहद स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मेहीपुरवा ब्लॉक के अंतर्गत चयनित 20 गांवों के लगभग 250 ग्रामीणों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर  राज मंगल सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गांव-गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ आदतों को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।

हेल्थ वर्करों को स्वच्छता का प्रतीक स्वरूप व्यक्तिगत डस्टबिन प्रदान किए गए, जबकि लोहरा प्राथमिक विद्यालय, एनम सेंटर, सीएचओ क्लीनिक एवं मंदिर परिसर के लिए बड़े सामुदायिक डस्टबिन भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को झोला और टोपी देकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सम्मान के रूप में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली और एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता का संदेश पूरे क्षेत्र में फैलाया गया।

 

इस आयोजन में पंख संस्था की टीम से डॉ. हंसराज यादव, स्टाफ नर्स जयप्रकाश, फार्मासिस्ट राधेश्याम और पायलट अख्तर अली लैब टेक्नीशियन सौरव वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here