Balrampur-पचपेड़वा- ब्लॉक के अंतर्गत मजगंवा,त्रिलोकपुर के चयनित 20 गांव के लोगों के साथ मिलकर एक वृहद स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
एसबीआई फाउंडेशन और पंख संस्था के द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन का मझगवां प्राथमिक विद्याल प्रांगण के अंतर्गत किया गया जिसमें सभी गांव के लगभग दो सौ लोगों ने सहभागिता की वही कार्यक्रम की अगवाई कर रहे प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विक्की राणा ने बताया कि आज 20 गांव के लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसमें ग्राम पंचायत के प्रधान और गांव के सभी हेल्थ वर्कर के सहयोग से उनकी मौजूदगी में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं आए हुए कार्यक्रम में हेल्थ वर्कर को स्वच्छता का प्रतीक एक एक डस्टबिन सभी को दिया गया तो वही मझगवाँ प्राथमिक विद्यालय में एनम सेंटर पर को क्लीनिक cho क्लीनिक के लिए बड़ा डस्टबिन दिया गया कार्यक्रम में संभ्रांत लोगों को साल देकर सम्मानित किया गया तो वही कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता का प्रतीक एक झोला और एक टोपी दिया गया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में आए सभी ने स्वच्छता के सम्बंध में बताई गई पंख संस्था टीम में डॉक्टर अभय पांडे स्टाफ नर्स ज्ञानप्रकाश फार्मासिस्ट राजन कुशवाहा लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार जैसवाल पायलट धनन्जय मौजूद रहे