खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से जहां 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद हर गांव हर घर रोशन हो इसके लिए सरकार ने हर गांव मैं विद्युतीकरण कराने का आदेश दिया है । सरकार के आदेश मिलने के बाद निकले स्तर पर बैठे कर्मचारियों ने अपना कोटा फुल करने के लिए कागजी कलम चलाना शुरु कर दिया
पूरा मामला जनपद गोंडा के पेड़राही गांव का है जहां कागजों में कनेक्शन 2017 में हो गया और जनवरी 2018 में सभी के घर उसी वक्त मीटर लगा दिया गया था किसी का मीटर छप्पर में टांग दिया गया किसी का मीटर पेड़ों में बांध दिया गया बिना बिजली के मीटर लगाकर किसी का 10000 का बिल किसी का 8000 तो किसी का 15000 इस तरह से दर्जनों लोगों के घर में बिजली का बिल पहुंचने से हडकम मच गया वहीं बिजली विभाग के आलाधिकारी से पूछने पर जांच कर कर कार्रवाई करने का पल्ला झाड़ा अब देखने वाली बात है विभाग इनके बिजली के बिल को माफ करती है या फिर पूरा बिल इनको देना होगा फिलहाल आज तक अभी यहां पर ना तो खंभा लगा है और ना ही बिजली का तार है।