आज जनपद बलरामपुर के पचपेड़वा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मजगवा कला सुगना कोडर ग्राम सभा के अंतर्गत महिला मासिक स्वच्छता दिवस के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एसबीआई फाउंडेशन और पंख संस्था के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम उपकेंद्र CHO प्रियंका यादव मझगवाँ कला हेल्थ वर्कर टीम के साथ मौजूद रही पंख संस्था के टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलजुल कर अवेयरनेस कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे ढंग से किया मासिक धर्म में कपड़ा ना प्रयोग करके सेनेटरी पैड उसे करने के लिए किशोरियों महिलाओं को प्रेरित किया तो वही पंख संस्था के डॉक्टर अभय पांडे ने सैनिटरी पैड न यूज़ करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया

























